2/4/12

गूगल भी ट्विटर की राह पर, फिल्टर करेगा सामग्री

इंटरनेट सर्च के दिग्गज खिलाड़ी गूगल ने भी ब्लॉग की सामग्री को सेंसर करने की तैयारी कर ली है। इससे एक सप्ताह पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ऐसे ही इरादे जता चुकी है। हालांकि ब्लॉगर्स ने ट्विटर के इस कदम का विरोध किया था। गूगल का इरादा किसी देश के स्थानीय नियमों के अनुसार सामग्री को फिल्टर करने का है। दरअसल भारत सहित कई देश चाहते हैं कि इंटरनेट पर मौजूद सामग्री पर नियंत्रण रहे। 

सरकारों के लिहाज से सामग्री को नियंत्रित
गूगल का कहना है कि इसकी 1999 में लांच की गई सेवा ब्लॉगर पर नियम लागू होंगे। जहां कंटेंट नियंत्रित होगा वे देश हैं-भारत, ब्राजील, होंडूरास और जर्मनी। समझा जाता है गूगल नई योजना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लागू करना चाहता है।
अब गूगल अलग-अलग देशों में स्थानीय सरकारों के लिहाज से सामग्री को नियंत्रित कर सकेगा। इसके लिए ब्लॉग को पूरी दुनिया में ब्लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

कानूनों का सम्मान और पालन भी
कंपनी का कहना है, मिसाल के तौर पर अगर कोई ब्लॉग आस्ट्रेलिया के कानून के लिहाज से सही नहीं है तो गूगल उसे सिर्फ आस्ट्रेलिया में ब्लॉक करेगा बाकी देशों में वह पढ़ा और देखा जा सकेगा। इससे अभिव्यक्ति की आजादी भी रहेगी और साथ ही जिम्मेदारी का निर्वाह भी हो सकेगा। साथ ही कंपनी स्थानीय कानूनों का सम्मान और पालन भी कर सकेगी। 

कंटेंट हटाने की तकनीक उसके पास
गूगल का कहना है कि आने वाले सप्ताहों में ब्लॉगर प्लेटफॉर्म के लिए किसी खास देश वाली यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) स्कीम को लागू किया जाएगा। यहां से यह देशों के कोड पर रिडायरेक्ट हो जाएगी। किसी खास देश के डोमेन एड्रेस के इस्तेमाल से कंटेंट को उस देश के लिहाज से हटाना आसान हो जाएगा। कंटेंट सिर्फ संबंधित पेज से हटाया जाएगा। इससे पहले ट्विटर कह चुका है कि किसी एक देश के लिए कंटेंट हटाने की तकनीक उसके पास है। 

 

Followers